यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करने वाले हूती ने 2023 के अंत में इजरायल और लाल सागर शिपिंग को निशाना बनाया था
इजरायल के मुख्य एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल से हमला किया है. इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया है कि हमले के बाद में उनका देश यमन के हूती और "उनके ईरानी आतंकी आकाओं" के खिलाफ जवाबी हमला करेगा. इसपर ईरान ने रविवार को कसम खाई है कि अगर हूती विद्रोहियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई तो अमेरिका और इजरायल के ठिकानों और बलों पर "जवाबी हमला" किया जाएगा. ईरान के रक्षा मंत्री अजीज नसीरजादेह के अनुसार, भले उनके देश की पड़ोसी देशों के प्रति "कोई शत्रुता नहीं" है, लेकिन जवाबी कार्रवाई की स्थिति में वह क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों को टारगेट बनाएगा.
रक्षा मंत्री अजीज नसीरजादेह ने कहा, "अगर यह युद्ध अमेरिका या जायोनी शासन (इजरायली) द्वारा शुरू किया गया है, तो ईरान उनके हितों, ठिकानों और बलों को निशाना बनाएगा - वे जहां भी हों और जब भी ऐसा करना आवश्यक समझा जाएगा." अजीज नसीरजादेह की टिप्पणियों के बाद ईरान ने 'कासिम बस्सिर' नामक एक नई ठोस-ईंधन बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की. इसकी मारक क्षमता 1,200 किलोमीटर है.
गौरतलब है कि हूती विद्रोही यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करते हैं. हूती हमलावरों ने गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध के शुरुआती दिनों के दौरान, 2023 के अंत में इजरायल और लाल सागर शिपिंग को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
इजरायल अधिकारियों के अनुसार, हमले में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. इजरायल इन मिसाइलों को रोकने में विफल रहा, यहां तक कि अमेरिका निर्मित THAAD प्रणाली और स्वदेशी एरो प्रणाली के होते हुए भी. पिछले हफ्ते, हूती समूह ने कहा कि उसने विमान वाहक पोत यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन पर पहले हमले के दौरान एक अमेरिकी एफ -18 लड़ाकू जेट को मार गिराया था, और एक अन्य अमेरिकी वाहक और इजरायली शहरों को निशाना बनाते हुए ताजा ड्रोन हमले किए.
बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के तुरंत बाद, इजरायल ने "सात गुना अधिक जवाबी कार्रवाई" की घोषणा की. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, "जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उस पर सात गुना वार करेंगे."
इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हूती विद्रोहियों के खिलाफ कई हमलों का वादा किया. उन्होंने एक वीडियो में कहा, "हूती हमले के लिए इजरायल की जवाबी कार्रवाई 'एक बार की' स्थिति नहीं होगी, और हमले के जवाब में हमले होंगे. हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. हमने अतीत में कार्रवाई की है, और हम भविष्य में कार्रवाई करेंगे. मैं सब कुछ विस्तार से नहीं बता सकता. हमारे साथ कोर्डिनेशन में अमेरिका भी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं