
प्रतीकात्मक फोटो
जकार्ता:
इंडोनेशिया के एक ‘विजुअल इफेक्ट’ संग्रहालय ने हिटलर की मोम की प्रतिमा को विरोध के बाद हटा दिया है. ‘द डी माटा ट्रिक आई म्युजियम’ के विपणन अधिकारी ने कहा कि प्रतिमा को गत शुक्रवार की रात में हटा दिया गया. इससे पहले संवाद समिति ‘ऐसोसिएटेड प्रेस’ ने यहूदी और अधिकार समूहों के विरोध को रेखांकित करते हुए एक स्टोरी की थी.
कमाल की बात : संगीत सोम साहिब क्या शाहजहाँ हिटलर से भी बुरा था?
‘ह्यूमन राइट्स वाच’ ने प्रदर्शनी को ‘‘चिढ़ पैदा करने वाला’’ बताया था जबकि लॉस एजेंलिस स्थित सिमोन विसेंथल सेंटर ने उसे तत्काल हटाने की मांग की थी.
VIDEO- इंडोनेशिया में पूर्ण सूर्यग्रहण
संग्रहालय में 80 प्रसिद्ध लोगों की मोम प्रतिमाएं लगी हैं। हिटलर की प्रतिमा 2014 से लगी थी.
कमाल की बात : संगीत सोम साहिब क्या शाहजहाँ हिटलर से भी बुरा था?
‘ह्यूमन राइट्स वाच’ ने प्रदर्शनी को ‘‘चिढ़ पैदा करने वाला’’ बताया था जबकि लॉस एजेंलिस स्थित सिमोन विसेंथल सेंटर ने उसे तत्काल हटाने की मांग की थी.
VIDEO- इंडोनेशिया में पूर्ण सूर्यग्रहण
संग्रहालय में 80 प्रसिद्ध लोगों की मोम प्रतिमाएं लगी हैं। हिटलर की प्रतिमा 2014 से लगी थी.