विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2011

पाक को उम्मीद, मैच से होगी संबंधों की पुनर्बहाली

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने उम्मीद जताई कि मोहाली में भारत-पाक क्रिकेट मैच से द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली होगी और अन्य संबंधों में भी सुधार होगा। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक ने कहा कि मेरा मानना है कि यह दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों के लिए अच्छा है और इससे अन्य चीजों में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। भारत बुधवार को मोहाली में विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच के तुरंत बाद दोनों देशों के बीच आगामी गृह सचिव स्तर की वार्ता द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा, गृह सचिव स्तर की वार्ता वास्तव में आगे की बैठकों के लिए अहम होगी और मुझे विश्वास है कि क्रिकेट मैच द्विपक्षीय संबंधों के लिए अच्छा होगा। वर्ष 2008 में मुंबई हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध लंबित हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को 30 मार्च को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, उम्मीद, मोहाली, मैच, संबंध, पुनर्बहाली