विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2011

जांच आयोग भेजने का अनुरोध को पाक को मंजूर नहीं

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रशासन ने मुंबई हमला मामले में संलिप्तता के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी और छह अन्य संदिग्धों से पूछताछ करने के लिए अपना जांच आयोग इस्लामाबाद भेजने के भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत हम भारतीय जांचकर्ताओं को न्यायिक हिरासत में रखे गए सात आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत दे सकें। भारत ने एक आधिकारिक पत्र भेजकर वर्ष 2008 के मुंबई हमलों की जांच से जुड़े अहम अधिकारियों से सवालात करने के लिए पाकिस्तानी आयोग भेजने की अनुमति देने की इच्छा जाहिर की थी। इसी पत्र में भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह भी अपने दल को इस्लामाबाद आकर सात आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत दे। गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मीडिया से दो मार्च को कहा था कि भारत ने पाकिस्तान से यह अनुरोध किया है कि वह संदिग्धों से पूछताछ करने के लिए भारत से एक दल को अपने देश में आने देने की सहमति जताए। मुंबई हमलों की जांच कर रही पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के प्रमुख वाजिद जिया ने गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को जवाब भेज दिया है जिसे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है ताकि फैसले के बारे में भारतीय प्रशासन को अवगत कराया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जांच आयोग, अनुरोध, पाक