काठमांडू:
लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और समृद्ध नेपाल के प्रति भारत के मजबूत समर्थन को दोहराते हुए नेपाल यात्रा के दौरान भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने रविवार को कहा कि भारत संविधानसभा का चुनाव 19 नवंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कराए जाने का समर्थन करता है।
अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के अंतिम पड़ाव पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "नेपाल में विभिन्न नेताओं के साथ हुई मेरी चर्चा में मैंने पाया कि हर कोई चुनाव के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में हैं।"
चुनाव कराने पर राजनीतिक दलों की सहमति के बीच नेपाल में चुनाव से पहले जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए सुजाता सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंची।
अपनी यात्रा के दौरान भारतीय विदेश सचिव ने नेपाल के कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव, अंतरिम चुनाव परिषद के अध्यक्ष खिल राज रेग्मी, गृह मंत्री माधव घिमिरे, पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल की एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला से मुलाकात की।
सुजाता सिंह ने कहा, "हमारी तरफ से भारत शांति, समृद्धि और नेपाल की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए हर तरह का सहयोग मुहैया कराने के लिए तैयार है।"
अपनी दो दिवसीय नेपाल यात्रा के अंतिम पड़ाव पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "नेपाल में विभिन्न नेताओं के साथ हुई मेरी चर्चा में मैंने पाया कि हर कोई चुनाव के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में हैं।"
चुनाव कराने पर राजनीतिक दलों की सहमति के बीच नेपाल में चुनाव से पहले जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए सुजाता सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काठमांडू पहुंची।
अपनी यात्रा के दौरान भारतीय विदेश सचिव ने नेपाल के कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव, अंतरिम चुनाव परिषद के अध्यक्ष खिल राज रेग्मी, गृह मंत्री माधव घिमिरे, पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल की एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला से मुलाकात की।
सुजाता सिंह ने कहा, "हमारी तरफ से भारत शांति, समृद्धि और नेपाल की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए हर तरह का सहयोग मुहैया कराने के लिए तैयार है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं