इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में चुनौतियों से घिरे प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि पाकिस्तानी संसद के प्रति जवाबदेह हैं।
गिलानी उन खबरों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उनसे सेना और खुफिया इकाई के प्रमुखों के बारे में अपने बयान को वापस लेने के लिए कहा था।
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि सेना और आईएसआई के प्रमुखों ने मेमोगेट मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में हलफनामे दायर करते समय असंवैधानिक और अवैध तरीके से व्यवहार किया था।
उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने ‘गंभीर परिणाम’ की चेतावनी दी थी।
गिलानी ने कहा, ‘देश के संविधान के अनुच्छेद 91 के तहत मैं और सभी मंत्री संसद के प्रति जवाबदेह हैं।’
गिलानी उन खबरों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उनसे सेना और खुफिया इकाई के प्रमुखों के बारे में अपने बयान को वापस लेने के लिए कहा था।
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि सेना और आईएसआई के प्रमुखों ने मेमोगेट मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय में हलफनामे दायर करते समय असंवैधानिक और अवैध तरीके से व्यवहार किया था।
उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने ‘गंभीर परिणाम’ की चेतावनी दी थी।
गिलानी ने कहा, ‘देश के संविधान के अनुच्छेद 91 के तहत मैं और सभी मंत्री संसद के प्रति जवाबदेह हैं।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं