विज्ञापन

महिला सांसद बोलीं- 'मेरी आंखों में देखें सर', स्पीकर ने कहा- 'मैं नहीं देख सकता', पाकिस्तानी संसद का दिलचस्प सीन वायरल

एक पाकिस्तानी सांसद स्पीकर से आंख में आंख डालकर बात सुनने की अपील करती है. इस अपील पर स्पीकर झेंप जाते हैं और फिर जिस तरह से रिएक्ट करते हैं वो बहुत वायरल हो रहा है.

महिला सांसद बोलीं- 'मेरी आंखों में देखें सर', स्पीकर ने कहा- 'मैं नहीं देख सकता', पाकिस्तानी संसद का दिलचस्प सीन वायरल
पाकिस्तानी सांसद ने आंखें मिलाने को कहा तो स्पीकर ने ऐसे किया रिएक्ट

Pak Woman Leader Appeal To Speaker In Parliament: संसद की कार्यवाही भारत की हो या किसी अन्य देश की, कई बार बड़ी दिलचस्प होती है. सांसदों की बीच की नोकझोंक, कभी स्पीकर का कोई कमेंट बड़ा दिलचस्प होता है, जो बोझिल सी सियासी कार्यवाही को भी बड़ा दिलचस्प बना देता है. पाकिस्तानी संसद की एक ऐसी ही नोक झोंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक पाकिस्तानी सांसद स्पीकर से आंख में आंख डालकर बात सुनने की अपील करती है. इस अपील पर स्पीकर झेंप जाते हैं और फिर जिस तरह से रिएक्ट करते हैं वो बहुत वायरल हो रहा है. आप भी देखिए क्यों एक महिला सांसद ने स्पीकर से ऐसी अपील की और स्पीकर ने क्या जवाब दिया.

पाकिस्तानी सांसद की अपील

यह पाकिस्तानी सांसद हैं जरताज गुल,  जो पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट का हिस्सा भी रही हैं. सदन में जरताज गुल कहती हैं कि, 'मेरे पार्टी लीडर ने मुझे सिखाया है कि सामने वाले से सीधे आंखों में आंखें डालकर बात करें. मैं अपनी बात पूरी नहीं रख सकूंगी अगर आप आई कॉन्टेक्ट नहीं रखेंगे. प्लीज अपने ग्लासेज पहन लीजिए.' ये बात वो जरताज गुल सदन के स्पीकर अयाज सादिक से कहती हैं. इसके आगे वो कहती हैं कि, 'मैं एक लीडर हूं और मैं एक लाख पचास हजार वोटों से जीत कर सदन में आई हूं.'

यहां देखें वीडियो

स्पीकर का जवाब

जरताज गुल की इस बात पर स्पीकर ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, 'मैं आपकी पूरी बात सुन रहा हूं लेकिन मैं आपसे आई कॉन्टेक्ट नहीं कर सकता. एक खातून के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाना ठीक नहीं है.' इसी बीच सांसद गुल भी कहती हैं कि, 'अगर आप 52 प्रतिशत महिलाओं से इसी तरह बात करेंगे तो कुछ लोग ही सदन की चर्चा में पार्टिसिपेट कर सकेंगे.' इसके बाद भी स्पीकर आई कॉन्टेक्ट बनाने पर सहमत नहीं होते. इस वीडियो को ट्विटर पर 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'ये मजेदार है.'

ये VIDEO भी देखें: -

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com