विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

अमेरिका : डेमोक्रेट दावेदारों की बहस में ओबामा की विरासत पर भिड़े हिलेरी-सैंडर्स

अमेरिका : डेमोक्रेट दावेदारों की बहस में ओबामा की विरासत पर भिड़े हिलेरी-सैंडर्स
हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: न्यू हैंपशायर में राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स के हाथों मात खाने के बाद राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट दावेदारों की पहली बहस में हिलेरी क्लिंटन ने सैंडर्स को अयथार्थवादी बातें करने वाला बताया है।

नेवादा और साउथ केरोलिना में डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के चयन के लिए होने वाले मतदान से पहले हिलेरी की कोशिश सैंडर्स की बढ़ती लोकप्रियता पर काबू पाने की है। उन्होंने सैंडर्स से कहा कि मुफ्त कॉलेज शिक्षा और सबको स्वास्थ्य सेवा की अपनी अरबों-खरबों डॉलर की योजना के बारे में पूरे विस्तार से लोगों को बताएं। विस्कॉन्सिन के मिलवौकी में गुरुवार को बहस में सैंडर्स और हिलेरी कई बातों पर सहमत दिखे। इसमें गैरपंजीकृत आव्रजकों को नागरिकता देने के तौर-तरीके और अपराध-न्याय प्रणाली में सुधार शामिल हैं।

हिलेरी बोलीं, सैंडर्स नहीं है ओबामा के समर्थक
दोनों नेताओं का मानना है कि अपराध-न्याय प्रणाली अश्वेतों और लैटिन अमेरिकी मूल के लोगों के साथ पक्षपात करती है। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए साधनों के इस्तेमाल पर और राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों के समर्थन के मुद्दे पर गंभीर मतभेद दिखे। हिलेरी ने कहा कि सैंडर्स डेमोक्रेट पार्टी के ही राष्ट्रपति ओबामा के समर्थक नहीं हैं जबकि सैंडर्स ने इसके जवाब में कहा कि ओबामा से उनके मतभेद वैसे ही हैं, जैसे दोस्तों के बीच होते हैं।

सैंडर्स बोले-मैडम सेक्रेटरी, यह निम्‍न स्‍तर का हमला है
हिलेरी ने सैंडर्स से कहा कि आपने ओबामा को कमजोर और निराशाजनक कहा था। उन्होंने कहा, "हमारे राष्ट्रपति के बारे में जिस तरह की आलोचना सीनेटर सैंडर्स करते हैं, उसकी अपेक्षा मैं रिपब्लिकन नेताओं से करती हूं।" इस पर सैंडर्स ने कहा, "मैडम सेक्रेटरी, (हिलेरी पूर्व विदेश मंत्री हैं) यह निम्न स्तर का हमला है।" उन्होंने फिर हिलेरी के ओबामा के खिलाफ चुनाव लड़ने की तरफ इशारा करते हुए कहा, "हममें से एक ने राष्ट्रपति ओबामा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। मैं वह प्रत्याशी नहीं था।"

अश्‍वेत वोटरों को आकर्षित करने पर है दोनों का जोर
दोनों नेताओं का जोर अश्वेत मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने पर भी दिखा। दोनों ने ही अश्वेतों की समस्याओं का जिक्र किया। सैंडर्स ने कहा, "आज पैदा होने वाला हर चार में से एक अफ्रीकी-अमेरिकी बच्चा आगे चलकर जेल की चारदीवारी के पीछे पहुंच सकता है। यह शब्दों से परे है।" उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रपति चुने जाने पर नस्लीय रिश्ते 'पूरी तरह से' ओबामा के समय से बेहतर रहेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, सैंडर्स, डेमाक्रेट दावेदार, अमेरिका, Hillary Clinton, Bernie Sanders, Democratic Candidate, US