विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

इस देश में अब महिलाओं के लिए हाई हील पहनना हुआ अनिवार्य, पढ़िए इसके पीछे की वजह...

कुछ दिन पहले जापान में महिलाओं के हाई हील पहनने के रिवाज के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इस याचिका के बाद जापान के स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री ने उन कार्यस्थलों के नियमों को सही ठहराया है.

इस देश में अब महिलाओं के लिए हाई हील पहनना हुआ अनिवार्य, पढ़िए इसके पीछे की वजह...
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

जापान विश्व का पहला ऐसा देश होगा जहां अब सभी महिलाओं के लिए हाई हील पहनना अनिवार्य होने जा रहा है. दरअसल, कुछ दिन पहले जापान में महिलाओं के हाई हील पहनने के रिवाज के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इस याचिका के बाद जापान के स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री ने उन कार्यस्थलों के नियमों को सही ठहराया है. और  कहा है कि इस देश में महिलाओं के लिए हाई हील पहनना उचित और अनिवार्य है.बता दें कि महिलाओं के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री तकुमी नेमातो को टिप्पणी करने के लिये कहा गया था.

जापान में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए नेस वाडिया को दो साल की कैद : रिपोर्ट

इसके बाद उनका यह बयान सामने आया है. महिलाओं के इस समूह ने रोजगार की चाह रखने वाली महिलाओं या कार्य स्थलों में महिला कर्मियों के हाई हील पहनने को अनिवार्य किये जाने पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की है. नेमातो ने बुधवार को विधायी समिति को बताया कि इसे सामाजिक रूप से इस तरह से स्वीकार लिया गया है जहां यह पेशेवर रूप से अनिवार्य और उचित के दायरे में आ जाता है.

ये है जापान का सबसे 'अकेला' गांव, रहते हैं सिर्फ 27 लोग, पुतलों से करते हैं टाइम पास, देखें VIDEO

यह याचिका मंगलवार को श्रम मंत्रालय में पेश की गयी. यौन उत्पीड़न के खिलाफ वैश्विक मी टू की तर्ज पर इस अभियान को कु टू नाम दिया गया है. यह जापानी शब्द कुत्सु और कुत्सू से आया है. कुत्सु का अर्थ जूता जबकि कुत्सू का अर्थ दर्द होता है. इस अभियान को अभिनेत्री एवं फ्रीलांस लेखिका युमी इशिकावा ने शुरू किया और ऑनलाइन जल्द उन्हें इस अभियान में हजारों लोगों से समर्थन मिलने लगा. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: