विज्ञापन

सिर्फ एक बच्ची के लिए जापान में सालों से चल रही है ट्रेन, वजह जान नहीं होगा यकीन

जापान में सालों से एक बच्ची के लिए ट्रेन चल रही है, ताकि वह सुरक्षित रूप से अपने स्कूल जा सके और घर वापस आ सके. स्कूली छात्रा के लिए स्टेशन खुला रखकर जापानी रेलवे कंपनी ने शिक्षा के मूल्य को दर्शाया है.

सिर्फ एक बच्ची के लिए जापान में सालों से चल रही है ट्रेन, वजह जान नहीं होगा यकीन
सिर्फ एक बच्ची के लिए जापान में सालों से चल रही है ट्रेन, अनोखा है किस्सा

हम सभी जानते हैं कि एजुकेशन हमारे जीवन के लिए जरूरी है और यह भी जानते हैं कि हमारे देश में कई ऐसी जगहें, जहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को काफी जद्दोजहद करते हुए पहाड़ और नदियों से गुजरना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर जापान (Japan) है, जहां वहां की सरकार ने एक बच्ची के लिए ट्रेन चलाने का आदेश दिया है. जी हां जापान में स्टेशन खुला रखकर जापानी रेलवे कंपनी ने शिक्षा के मूल्य को दर्शाया है, यहां रोजाना एक बच्ची के लिए स्कूल जाने और आने के लिए ट्रेन चलती है.

अजगर पकड़ने के चक्कर में बुरा फंसा शख्स, सांप ने चारों ओर से जकड़ा, फिर जो हुआ, Video देख छूट जाएगा पसीना

Latest and Breaking News on NDTV


बच्ची के लिए शुरू की गई ट्रेन

यात्रियों की घटती संख्या और माल ढुलाई सेवाओं के बंद होने के कारण, जापान रेलवे ने इस कम इस्तेमाल वाले स्टेशन को बंद करने की योजना बनाई थी. हालांकि, जब अधिकारियों को पता चला कि स्थानीय छात्र, खासकर एक किशोरी काना हरादा, स्कूल जाने और आने के लिए इसी स्टेशन पर निर्भर हैं, तो उन्होंने इसे खुला रखने का फैसला किया. कई सालों तक, ट्रेन दिन में दो बार रुकती है, एक बार उसे स्कूल ले जाने के लिए, और फिर कक्षाएं समाप्त होने के बाद.
 


रेल लाइन ने दी छात्रा के सपनों को उड़ान

रेल लाइन न होती तो छोटी काना को स्कूल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए 73 मिनट पैदल चलना पड़ता था, वहीं ट्रेन के चलने से छात्रा की एजुकेशन को काफी लाभ हुआ.

बंद हुई ट्रेन सर्विस

मार्च 2016 में, जब छात्रा की ग्रेजुएशन हो गई और शैक्षणिक वर्ष समाप्त हो गया, स्टेशन और ट्रेन सेवा को बंद कर दिया. यह खबर दुनिया भर में सुर्खियों में रही और लोगों के दिलों पर छा गई, यह इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे बुनियादी ढांचे का रखरखाव मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें: एमिटी की इस छात्रा ने 'उई अम्मा' पर किया ऐसा डांस, वायरल हुआ Video, तो बंद करना पड़ा कमेंट सेक्शन

रेल के डिब्बे में बेटी की चोटी बनाता दिखा पिता, पैर पर सिर रख सोती रही पत्नी, यूजर्स बोले- रियल में अमीर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com