विज्ञापन

अमेरिका में इंडियन गैंगस्टर के बीच गैंगवार, लॉरेंस के गुर्गे की हत्या का दावा, इस विरोधी गुट ने ली जिम्मेदारी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, फिलहाल भारत की जेल में बंद है, लेकिन अमेरिकी और कनाडा सहित कई देशों में कथित तौर पर उसका नेटवर्क है. लॉरेंस गैंग एक्सटॉर्शन और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है.

अमेरिका में इंडियन गैंगस्टर के बीच गैंगवार, लॉरेंस के गुर्गे की हत्या का दावा, इस विरोधी गुट ने ली जिम्मेदारी
  • अमेरिका में नए साल की शुरुआत में भारतीय मूल के दो गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो की मौत हुई है
  • दोनों मृतक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए गए हैं, विरोधी गुट बलजोत और जस्सा ने वारदात की जिम्मेदारी ली है
  • बलजोत और जस्सा गुट ने वीरेंद्र सेंभी की हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए आगे की धमकियां भी दी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका में नए साल की शुरुआत के महज 12 दिनों के भीतर ही भारतीय मूल के दो गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस गैंगवार में दो गैंगस्टरों की मौत का दावा किया जा रहा है. दोनों ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. वहीं विरोधी गैंग बलजोत और जस्सा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. साथ ही आगे की धमकियां भी दी है.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में बलजोत और जस्सा नाम के गुट ने लिखा, "आज इंडियाना में वीरेंद्र सेंभी की जो हत्या हुई है उसकी जिम्मेदारी हम बलजोत और जस्सा लेते हैं. इसने हमारे भाई जस्सी पर फायरिंग की थी, इसमें हमारे वीर को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसने हमारे भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इसने लॉरेंस बिश्नोई को 'पिता' बना रखा था और यहां एक्सटॉर्शन करता था तथा ट्रेलर चुराता था. बेहद नीच किस्म का बंदा था. आज इसकी हत्या कर हम उन लोगों को ये बताना चाहते हैं कि जो हमारे भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की सोचेगा, उसे भी यही परिणाम भुगतान पड़ेगा."

Latest and Breaking News on NDTV

इसे भी पढ़ें: जेल से ऑर्डर, दिल्ली में मर्डर... लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली शास्त्री पार्क में हुए वसीम हत्याकांड की जिम्मेदारी

पोस्ट में आगे लिखा, "लॉरेंस गद्दार के साथ जो भी रहेगा, उसका इसी तरह का नुकसान करेंगे. लॉरेंस गद्दार के गुर्गे सावधान रहें, जिन्हें पानी तक पिलाया हमारे दुश्मनों को, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. बहुत जल्द सबकी बारी आएगी, इंतजार करें और जल्द ही सरप्राइज डिलीवरी देखें."

इसे भी पढ़ें: Exclusive: गैंगवार या वसूली? पंजाब से कनाडा तक कबड्डी खिलाड़ियों के खून के प्यासे क्यों बने बंबीहा, लॉरेंस विश्नोई गैंग

गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, फिलहाल भारत की जेल में बंद है, लेकिन अमेरिकी और कनाडा सहित कई देशों में कथित तौर पर उसका नेटवर्क है. लॉरेंस गैंग एक्सटॉर्शन और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. विरोधी गुटों के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी अब अमेरिका सहित कई देशों में फैल रही है.

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग को कनाडा में 'कबड्डी' से क्यों हो गया इतना प्रेम? करोड़ों की उगाही के लिए बनाया ये गेम प्लान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com