ओसाका:
जापान में भूकंप और सुनामी की चपेट में आए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के नजदीक समुद्र के पानी में आयोडीन का विकिरण अपने उच्चतम स्तर को पार कर वैधानिक सीमा से 4385 गुना अधिक हो गया है। संयंत्र संचालक टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी (टेप्को) द्वारा पिछले हफ्ते कराए गए श्रृंखलाबद्ध परीक्षणों से पता चला है कि संयंत्र के दक्षिणी छोर की ओर के पानी में आयोडीन 131 का स्तर कई सौ मीटर है। शुक्रवार को विकिरण का यह स्तर वैध सीमा से 1250 गुना अधिक था और शनिवार को यह 1850 गुना हो गया । मंगलवार को यह बढ़कर 3355 के आंकड़े पर पहुंच गया। जापान में 11 मार्च को आए 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप और सुनामी से फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के छह रिएक्टरों की कूलिंग प्रणाली बंद हो गई थी। इसमें विस्फोट हुए थे और आग लगने के साथ ही विकिरण फैलने लगा जिससे पूरे विश्व में चिंता की लहर दौड़ गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फुकुशिमा परमाणु संयंत्र