विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2014

जापान में जबर्दस्त भूकंप के बाद हल्की सुनामी

टोक्यो:

जापान के उत्तर पूर्वी प्रशांत तट पर सुबह 6.8 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप के बाद मियागी क्षेत्र से हल्की सुनामी टकराई। जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 12 मिनट (भारतीय समयानुसार रात 1 बजकर 42 मिनट) पर इशिनोमाकी, मियागी क्षेत्र में 20 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी देखी गई।

एजेंसी ने मियागी क्षेत्र और पास के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र तथा इवेट क्षेत्रों के लिए सुनामी से संबंधित परामर्श जारी किया था। इसमें चेतावनी दी गई थी कि भूकंप के बाद इन क्षेत्रों में एक मीटर की ऊंचाई तक की लहरें प्रशांत तटीय रेखाओं को प्रभावित कर सकती हैं।

संयंत्र ऑपरेटर टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर (टेप्को) ने कहा कि आज के भूकंप के बाद तत्काल किसी असामान्य स्थिति की रिपोर्ट नहीं है। टेप्को के प्रवक्ता मासाहिरो असाओका ने कहा, भूकंप के बाद हमें विकिरण प्रमापकों में कोई नुकसान या बदलाव दिखाई नहीं दिया है।

मौसम एजेंसी ने लोगों को परामर्श दिया कि वे तत्काल तटीय क्षेत्र खाली कर दें। जापान में 2011 में आए भूकंप और सुनामी से 18 हजार लोगों की मौत हो गई थी और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, जापान में भूकंप, सुनामी, फुकुशिमा परमाणु संयंत्र, Earthquake, Japan Earthquake, Tsunami, Fukushima
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com