विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इमरान खान  को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है. इस खबर के सामने आते ही पाकिस्‍तान में इमरान खान के समर्थक आग बबूला हो गए. पाकिस्‍तान के कई शहरों में तोड़फोड़, आगजनी और हंगामे की खबर है. पाकिस्‍तान के लगभग हर शहर से प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. इमरान खान के समर्थक रावलपिंडी स्थित सेना मुख्‍यालय में घुस गए. वहीं मियांवाली के हवाई अड्डे में आग लगा दी गई. 

LIVE UPDATES : 

इमरान खान के समर्थन में वसीम अकरम का ट्वीट
पाकिस्‍तान में विरोध प्रदर्शन तेज, इमरान खान के समर्थकों की पुलिस से झड़प
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्‍तान में व्‍यापक पैमाने पर प्रदर्शन

इमरान खान के समर्थकों ने रेडियो स्टेशन में लगाई आग : रिपोर्ट
पुलिस का इमरान खान समर्थकों पर वाटर कैनन का इस्‍तेमाल, आंसू गैस के गोले दागे : रिपोर्ट
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया और आंसू गैस के गोले  दागे. लाहौर में वाटरकैनन का इस्‍तेमाल किया गया तो कराची में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी. 

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में निषेधाज्ञा, विरोध प्रदर्शन तेज
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्‍लामाबाद में विरोध प्रदर्शन किया है. इसके बाद पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. 
इमरान खान पर पाकिस्‍तान में 121 मामले दर्ज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 121 मामले दर्ज हैं, जिसमें से देशद्रोह और ईशनिंदा के साथ हिंसा और आतंकवाद को उकसाने के मामले भी शामिल हैं. 
इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान को गिरफ्तार करने का वीडियो
आज सुबह जारी किया गया था गिरफ्तारी का वारंट : एनबीए अधिकारी
पाकिस्‍तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक अधिकारी ने कहा, "खान को प्रॉपर्टी कारोबारी मलिक रियाज को जमीन स्थानांतरित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें एनएबी को सौंपा जा रहा है." उन्होंने बताया कि खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, "उनकी गिरफ्तारी का वारंट आज सुबह जारी किया गया था और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया." (भाषा)

"कोई हिंसा नहीं हुई": इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाक के आंतरिक मंत्री
पाकिस्‍तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने कहा, "इमरान नोटिस के बावजूद पेश नहीं हुए. एनएबी ने उन्हें राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके साथ कोई हिंसा नहीं की गई."
इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Watch: गिरफ्तारी से पहले इमरान खान का संदेश
VIDEO : पाक अर्धसैनिक बलों द्वारा इमरान खान को घसीटा गया

अदालत पर रेंजर्स का कब्‍जा !
पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर "रेंजर्स का कब्जा" है और वकीलों को "यातना दी जा रही है". 

इस्‍लामाबाद में धारा 144 लागू की गई
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्‍लामाबाद में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com