
जापान में इसको JK या हाई स्कूल डेटिंग बिजनेस कहा जा रहा है. JK का पूरा नाम जोशी कोसेई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जापान में पनप रहा यह चलन
स्कूली यूनिफॉर्म में गर्ल्स कर रहीं काम
जापान में इसको जोशी कोसेई कहा जा रहा
एक दूसरे शख्स ने कहा, आमतौर पर आजकल बार बोरिंग होते जा रहे हैं. वहां पर सर्व करने वाली महिलाएं भी उम्रदराज होती है. उसकी तुलना में ड्रेस में स्कूली छात्राएं ज्यादा आकर्षक लगती हैं. उनका मानना है कि दरअसल स्कूली यूनिफॉर्म आकर्षण की एक बड़ी वजह है. जापान में इसको JK या हाई स्कूल डेटिंग बिजनेस कहा जा रहा है. JK का पूरा नाम जोशी कोसेई हैं. जापानी भाषा में इसका अर्थ हाई स्कूल गर्ल होता है.
इस मामले में ओसाका यूनिवर्सिटी की सोशियोलॉजी और जेंडर स्टडीज की प्रोफेसर केज्यू मूटा का कहना है कि दरअसल जापान पितृसत्तात्मक समाज है और इसके पीछे कुछ सामाजिक वर्ज्यनाएं हैं जिसकी परिणति के रूप में इस चलन को देखा जाना चाहिए. दरअसल यह खास किस्म की मानसिकता को दर्शाता है जिसके तहत स्कूली यूनिफॉर्म में लड़कियां ज्यादा आकर्षक लगती हैं. संभवतया इसी मानसिकता का बाजार लाभ उठा रहा है और रेस्टोरेंट और बार में ऐसी लड़कियां ड्रिंक या खाना परोसती नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं