विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले नौसेना के पांच अफसरों को सजा-ए-मौत

पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले नौसेना के पांच अफसरों को सजा-ए-मौत
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले पाकिस्तानी नौसेना के पांच अधिकारियों को अमेरिकी नौसेना के ईंधन संबंधी एक जहाज पर हमला करने के वास्ते एक पाकिस्तानी जंगी जहाज को अगवा करने की साजिश के तहत गोपनीय ढंग से उसका पीछा करने को लेकर मृत्युदंड सुनाया गया है।

नौसेना के एक न्यायाधिकरण ने उपलेफ्टिनेंट हम्मद अहमद और नौसेना के चार अन्य अधिकारियों को कराची में नौसेना की गोदी में छह सितंबर, 2014 को हुए हमले में उनकी संलिप्तता को लेकर दोषी ठहराया। हम्मद के पिता सेवानिवृत्त मेजर सईद अहमद ने डॉन अखबार से कहा, इन पांचों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ग्रुप के साथ संबंध रखने, विद्रोह करने, साजिश करने और गोदी में हथियार ले जाने के आरोप हैं।'

इस खबर के अनुसार हमलावर अमेरिकी नौसेना के एक ईंधन संबंधी जहाज पर हमले में जंगी जहाज जुल्फीकार का उपयोग के लिए उसके अपहरण करने की साजिश रच रहे थे। हमले के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए और चार अन्य पकड़े गए। सईद ने कहा कि नौसेना के अधिकारियों ने उनके बेटे को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार नहीं दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com