एलन मस्क द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के प्रस्तावित अधिग्रहण के बीच ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को लंबा-चौड़ा थ्रेड पोस्ट किया. जिसमें अग्रवाल ने संभावित स्पैम की "मानव समीक्षा" की ट्विटर की प्रक्रिया के बारे में बताया. वहीं इस पोस्ट पर मस्क की प्रतिक्रिया भी आई और उन्होंंने लिखा कि "क्या आपने उन्हें कॉल करने की कोशिश की है?" इतना ही नहीं टेस्ला प्रमुख ने "पू" का इमोजी भी ट्वीट किया. दरअसल मस्क ने कहा है कि वह हाल के दिनों में सुझाए गए कई बदलावों के बीच ट्विटर से बॉट्स को हटाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- श्रीलंका में पेट्रोल संकट, पीएम रनिल विक्रमसिंघे बोले-एक दिन का ही स्टॉक बचा
ट्विटर के सीईओ अग्रवाल ने थ्रेड में कहा कि वह "डेटा, तथ्यों और संदर्भ के लाभ के साथ" स्पैम के मामले पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि "सबसे पहले, मैं स्पष्ट रूप से बता दूं: स्पैम ट्विटर पर वास्तविक लोगों के अनुभव को नुकसान पहुंचाता है, और हमारे व्यवसाय को भी. इस तरह, हमें हर एक दिन में जितना संभव हो सके स्पैम का पता लगाने और हटाने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित किया जाता है. कोई भी जो सुझाव देता है वह गलत है.
Let's talk about spam. And let's do so with the benefit of data, facts, and context…
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
ट्वीट करते हुए सीईओ पराग अग्रवाल ने लिखा कि हम हर दिन आधे मिलियन से अधिक स्पैम खातों को निलंबित कर देते हैं, आमतौर पर आप में से कोई भी उन्हें ट्विटर पर देखता है. यदि मानव सत्यापन चुनौतियों (कैप्चा, फोन सत्यापन, आदि) को पार नहीं कर पाते हैं, तो हम प्रत्येक सप्ताह उन लाखों खातों को भी लॉक कर देते हैं, जिनके बारे में हमें संदेह है कि वे स्पैम हो सकते हैं.
Each human review is based on Twitter rules that define spam and platform manipulation, and uses both public and private data (eg, IP address, phone number, geolocation, client/browser signatures, what the account does when it's active…) to make a determination on each account.
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
कठिन चुनौती यह है कि कई खाते जो सतही रूप से नकली लगते हैं - वास्तव में वास्तविक लोग हैं. और कुछ स्पैम खाते जो वास्तव में सबसे खतरनाक हैं - और हमारे उपयोगकर्ताओं को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं - सतह पर पूरी तरह से वैध लग सकते हैं.
????
— Elon Musk (@elonmusk) May 16, 2022
इसी तरह से पराग अग्रवाल ने कई सारे ट्वीट किए. वहीं उनके एक ट्वीट पर मस्क ने "पू" के इमोजी से रिएक्शन दिया.
VIDEO: कश्मीरी पंडितों को घाटी में सता रहा डर, सुरक्षित पोस्टिंग चाहते हैं सरकारी कर्मचारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं