विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 16, 2022

श्रीलंका में पेट्रोल संकट, पीएम रनिल विक्रमसिंघे बोले-एक दिन का ही स्टॉक बचा

विक्रमसिंघे ने कहा, "अगले कुछ महीने हमारे जीवन के सबसे कठिन महीने होंगे. मुझे सच छिपाने और जनता से झूठ बोलने की कोई इच्छा नहीं है."

Read Time: 3 mins
श्रीलंका में पेट्रोल संकट, पीएम रनिल विक्रमसिंघे बोले-एक दिन का ही स्टॉक बचा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार तेल के तीन शिपमेंट के भुगतान के लिए डॉलर जुटाने में भी असमर्थ है

श्रीलंका में आर्थिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पेट्रोल खत्म होने की कगार पर है. प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि उनके देश में महज एक दिन का ही स्टॉक बचा है. नए प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ये बात कही है.उन्होंने कहा कि सरकार तेल के तीन शिपमेंट के भुगतान के लिए डॉलर जुटाने में भी असमर्थ है. भुगतान के लिए कोलंबो बंदरगाह के बाहर जहाज इंतजार कर रहे हैं.

श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहां रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और लंबे समय तक बिजली बंद रहने के दौरान 22 मिलियन लोगों को भोजन, ईंधन और दवाओं को सुरक्षित करने के लिए गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि महिंदा राजपक्षे को सरकार द्वारा आर्थिक संकट से निपटने के लिए हफ्तों के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. गुरुवार को ही विक्रमसिंघे ने नए प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है.

विक्रमसिंघे ने कहा, "अगले कुछ महीने हमारे जीवन के सबसे कठिन महीने होंगे. मुझे सच छिपाने और जनता से झूठ बोलने की कोई इच्छा नहीं है." हालांकि, उन्होंने लोगों से अगले कुछ महीनों को धैर्यपूर्वक सहन करने का आग्रह किया और कसम खाई कि वह संकट से उबरेंगे.

उन्होंने कहा कि सरकार के पास 14 लाख सरकारी कर्मचारियों को मई में उनके वेतन का भुगतान करने के लिए नकदी की कमी हो गई है और वह अंतिम उपाय के रूप में पैसे की छपाई की ओर रुख करेंगे.

उन्होंने कहा, "अपनी मर्जी के खिलाफ मैं राज्य क्षेत्र के कर्मचारियों को भुगतान करने और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए पैसे छापने की अनुमति देने के लिए मजबूर हूं." 

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ईंधन और बिजली की दरें काफी हद तक बढ़ाई जाएंगी और उनकी सरकार घाटे को कम करने के लिए अपने घाटे में चल रहे राष्ट्रीय वाहक को भी बेच देगी.

यह भी पढ़ें:
"...तो Pakistan भी Sri Lanka बन जाएगा", Imran Khan को लेकर इस नेता का बड़ा बयान
PM Modi को Sri Lanka के नए प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने दिया धन्यवाद, ये है बड़ी वजह
विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के पीएम,17 मई को राष्ट्रपति गोटाबाया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

" 30 साल के युद्ध में गैस, ईंधन के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ा": आर्थिक संकट पर श्रीलंका के लोग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फ्रांस में त्रिशंकु संसद से राजनीतिक संकट गहराया, सवाल- क्या इस्तीफा देंगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों?
श्रीलंका में पेट्रोल संकट, पीएम रनिल विक्रमसिंघे बोले-एक दिन का ही स्टॉक बचा
अब McDonald के चिकन बर्गर को नहीं बोल पाएंगे Big Mac... जानें- क्या है पूरा मामला
Next Article
अब McDonald के चिकन बर्गर को नहीं बोल पाएंगे Big Mac... जानें- क्या है पूरा मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;