विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

मिस्र में आतंकवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत

मिस्र में आतंकवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत
काहिरा: मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई गवर्नरेट में कुछ आतंकवादियों ने पुलिस की एक चौकी पर हमला कर दिया, जिससे कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यह हमला कल देर रात गवर्नरेट के अल एरिश शहर में हुआ। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों के एक दल को निशाना बनाया और उनमें से चार की हत्या कर दी। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जनवरी 2011 की क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के बाद से मिस्र के उत्तर सिनाई में आतंकवादियों ने कई हिंसक हमले किए है।

पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के शासन के खिलाफ व्यापक विरोध के बाद सेना द्वारा वर्ष 2013 में उन्हें पद से हटा दिए जाने के बाद से पुलिस और सैन्य बलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है। तब से 600 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है।

सेना ने इलाके में सुरक्षा अभियान शुरू किए है, संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया है। इनमें गाजा पट्टी की ओर जाने वाली सुरंगें भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, आतंकवादी हमला, मिस्र में हमला, Egypt, Terror Attack