विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

दुबई के इस्लामी विभाग ने वाईफाई की चोरी के खिलाफ फतवा जारी किया

दुबई के इस्लामी विभाग ने वाईफाई की चोरी के खिलाफ फतवा जारी किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
दुबई: दुबई के शीर्ष धार्मिक विभाग ने कहा है कि अपने पड़ोसी के वाईफाई की चोरी करना उचित इस्लामी व्यवहार नहीं है। यहां के 'इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिवीटिज' विभाग की ओर से इस संदर्भ में फतवा जारी किया गया है।

विभाग की ओर से सोमवार को अपनी वेबसाइट पर इस फतवे को पोस्ट किया गया। एक सवाल के जवाब में यह फतवा आया है। इसमें कहा गया है, 'अगर आपके पड़ोसी आपको वाईफाई का इस्तेमाल करने की इजाजत दें तो इसके उपयोग में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर वे इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो आपको इसे नहीं करना चाहिए।'

हाल के वर्षों में कई अन्य क्षेत्रीय धर्मगुरुओं ने भी इसी तरह का फजवा जारी किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुबई, वाईफाई, वाईफाई की चोरी, वाईफाई चोरी पर फतवा, Dubai, WiFi, Fatwa Against WiFi Theft
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com