विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

सीरिया के अल्पसंख्यक इलाके में दो बम विस्फोट, 46 लोगों की मौत

सीरिया के अल्पसंख्यक इलाके में दो बम विस्फोट, 46 लोगों की मौत
दमिश्क: सीरिया के होम्स शहर में रविवार को दोहरे बम विस्फोट में 46 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया है कि दोनों बम विस्फोट अल-जहरा जिले में हुए हैं। इस इलाके में अल्वी अल्पसंख्यक लोग रहते हैं, जिनका सबंध सीरिया में सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग से है।

सीरिया के एक सरकारी समाचार चैनल ने विस्फोट स्थल की फुटेज दिखाई, जिसमें दिल दहला देने वाले मंजर नजर आ रहे थे। होम्स के सरकार समर्थक अन्य जिले लगातार आत्मघाती बम विस्फोट, रॉकेट व मोर्टार हमले झेलते आए हैं।

ये हमले होम्स के ग्रामीण इलाकों से विद्रोहियों द्वारा किए जाते रहे हैं। अल-जहरा में पिछले माह ऐसे ही बम विस्फोटों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, होम्स शहर, बम विस्फोट, सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स, अल-जहरा, अल्वी अल्पसंख्यक, Syria, Bomb Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com