डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2016 के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप को एक और कामयाबी मिली है, जब शनिवार को साउथ कैरोलिना में हुए प्राइमरी में उन्हें जीत मिली। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कैरोलिना की इस जीत से ट्रंप के चुनाव अभियान को बड़ी ताकत मिली है, जो आयोवा में पिछले दिनों हुए रिपब्लिकन कॉकस में दूसरे स्थान पर रहे थे।
हालांकि न्यू हैम्पशायर में उन्होंने जीत दर्ज की थी और अब मंगलवार को नेवादा में रिपब्लिकन कॉकस होना है। साउथ कैरोलिना में जीत से उत्साहित ट्रंप ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं। यह मेरे लिए खास दिन है।
वहीं, ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं अपने पति को बधाई देती हूं। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हालांकि न्यू हैम्पशायर में उन्होंने जीत दर्ज की थी और अब मंगलवार को नेवादा में रिपब्लिकन कॉकस होना है। साउथ कैरोलिना में जीत से उत्साहित ट्रंप ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं यहां की जनता को धन्यवाद देता हूं। यह मेरे लिए खास दिन है।
वहीं, ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं अपने पति को बधाई देती हूं। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं