
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी सहायता में 28 फीसदी की कटौती करने के प्रस्ताव के तौर पर संयुक्त राष्ट्र जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से दिए जाने वाले धन में कमी लाने या खत्म करने और वैश्विक जलवायु परिवर्तन पहल को समाप्त करने की बात कही. वित्त वर्ष 2018 के लिए 11 खरब डॉलर के बजट प्रस्ताव में ट्रंप प्रशासन ने कुछ विदेशी सैन्य सहायता को अनुदान से कर्ज में बदलने का प्रस्ताव दिया है.
बहरहाल, उन्होंने टीकाकरण गठबंधन गवी जैसी वैश्विक स्वास्थ्य पहल को बनाये रखने की भी बात कही. गवी विश्व के सबसे गरीब देशों में टीके उपलब्ध कराने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है और भारत भी इसका एक हिस्सा है. ट्रंप प्रशासन ने विश्व बैंक समेत बहुपक्षीय विकास बैंकों के लिए तीन सालों में 65 करोड़ डॉलर की कटौती कर धन देने में कमी लाने का प्रस्ताव भी दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बहरहाल, उन्होंने टीकाकरण गठबंधन गवी जैसी वैश्विक स्वास्थ्य पहल को बनाये रखने की भी बात कही. गवी विश्व के सबसे गरीब देशों में टीके उपलब्ध कराने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है और भारत भी इसका एक हिस्सा है. ट्रंप प्रशासन ने विश्व बैंक समेत बहुपक्षीय विकास बैंकों के लिए तीन सालों में 65 करोड़ डॉलर की कटौती कर धन देने में कमी लाने का प्रस्ताव भी दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं