वाशिंगटन:
लाहौर में दो व्यक्तियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार रेमंड डेविस के बारे अमेरिका ने कहा है कि राजनयिक अधिकार का सम्मान करते हुए और विएना संधि के तहत पाकिस्तान को उसे रिहा कर देना चाहिए। लाहौर अदालत द्वारा राजनयिक अधिकार के रेमंड के दावे को खारिज किए जाने और उस पर मुकदमा चलाए जाने की खबरों के बाद विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने संवाददाताओं से कहा, हम लोग इस मामले को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, वास्तव में हम इस प्रक्रिया के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हम लगातार पाकिस्तान सरकार पर इस बात के लिए दबाव बनाए हुए हैं कि डेविस को राजनयिक अधिकार प्राप्त हैं। अदालत ने संकेत दिया कि पाकिस्तान सरकार के पास डेविस के राजनयिक अधिकार संबंधी प्रमाणपत्र नहीं होने से यही माना जाएगा कि उसे इस तरह का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है । क्राउले ने जोर देकर कहा कि जनवरी 2010 में पाकिस्तान सरकार को डेविस के वहां जाने और दूतावास में प्रशासनिक तथा तकनीकी कार्यों में नियुक्ति के बारे में सूचना दे दी गयी थी। हालांकि पाकिस्तान ने डेविस के राजनयिक होने का खंडन किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविस, पाकिस्तान, रिहा, विएना संधि