विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

पाइपलाइन विस्फोट में मरने वालों की संख्या 52 पहुंची

बीजिंग:

पूर्वी चीन में तेल की पाइपलाइन में हुए दो विस्फोटों में मरने वालों की संख्या आज 52 पहुंच गई। अधिकारियों को देश की भीषणतम औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक की वजह मानवीय गलती जान पड़ती है।

खोज और बचाव अभियान अभी जारी है क्योंकि तीन दिन पहले हुए विस्फोट के बाद नौ लोग अभी लापता हैं। विस्फोट से बहुत भारी नुकसान हुआ है।

विस्फोट में घायल करीब 136 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन आफ वर्क सेफ्टी विभाग के निदेशक यांग दोंगलियांग ने कहा कि यह विस्फोट तेल की पाइपलाइन के गैरमुनासिब लेआउट और विस्फोट से पहले तेल रिसाव से गैरपेशेवर तरीके से निपटने और पाइपलाइन निरीक्षण में लापरवाही का नतीजा हो सकती है। उन्होंने हादसे की जांच कर रही समिति की बैठक में यह बात कही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, तेल की पाइपलाइन, पाइपलाइन में विस्फोट, China, Blast In Oil Pipeline
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com