विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

लाइबेरिया में 'मुर्दा' जीवित हो उठा

लाइबेरिया में 'मुर्दा' जीवित हो उठा
इबोला वाइरस की तस्वीर (फोटो : रायटर)
वाशिंगटन:

लाइबेरिया में इबोला से मरने वाले एक आदमी के दोबारा जिंदा होने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामला लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविआ के अस्पताल का है।

'एबीसी न्यूज' चैनल की रविवार की रपट के अनुसार, दफनाए जाने की क्रिया को अंजाम देने वाली टीम ने इबोला संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उस शव को ब्लीच लगाना शुरू किया।

इसके बाद शव को शव बैग में रखा गया। टीम उस वक्त हक्का-बक्का रह गई, जब मुर्दा घोषित व्यक्ति ने अपनी बांह हिलानी शुरू कर दी। डर के मारे टीम का एक सदस्य चीख उठा, "वह जिंदा है! वह मरा नहीं है!"

उसके बाद उस आदमी को अस्पताल भेज दिया गया। लाइबेरिया में जानलेवा इबोला वायरस करीब 2,000 लोगों की जान ले चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इबोला वाइरस, लाइबेरिया में इबोला, जिंदा मिला मृत व्यक्ति, Ebola, Ebola In Liberia, Dead Man Alive
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com