विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

अपराधियों की धरपकड़ चुनाव के दौरान किए गए मेरे वादे का हिस्सा है : डोनाल्ड ट्रंप

अपराधियों की धरपकड़ चुनाव के दौरान किए गए मेरे वादे का हिस्सा है : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: अपराधियों की चल रही धरपकड़ का बचाव करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह तो चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को ही पूरा कर रहे हैं और गिरोहों के सदस्यों तथा नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है.
ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा ‘अपराधियों की धरपकड़ चुनाव के दौरान किए गए मेरे वादे के तहत ही है. गिरोहों के सदस्यों तथा नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति का यह ट्वीट इन खबरों के बीच आया है कि कानूनी अधिकारियों ने अभियान के तहत बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले कुछ आव्रजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.

व्हाइट हाउस के नीति सलाहकार स्टीफन मिलर ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस साल हमने हमारे समुदायों से अपराधी तत्वों को अलग करने के लिए अलग और बड़े कदम उठाए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अपराधियों की धरपकड़, चुनावी वादे, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति, Nab Criminals, Election Promise, Donald Trump, US President