विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2020

पति को था पत्नी के कोरोना वायरस होने का शक, कर दिया बाथरूम में बंद, बुलानी पड़ी पुलिस

अभी तक करीब 40 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके हैं. अकेले चीन (China) में ही इससे मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है. कई देशों में एहतियातन इससे बचाव के हर संभव उपाय अपनाए जा रहे हैं.

पति को था पत्नी के कोरोना वायरस होने का शक, कर दिया बाथरूम में बंद, बुलानी पड़ी पुलिस
पत्नी ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विलनिअस:

अभी तक करीब 40 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके हैं. अकेले चीन (China) में ही इससे मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है. कई देशों में एहतियातन इससे बचाव के हर संभव उपाय अपनाए जा रहे हैं. भारत में अभी तक इसके 3 मामले पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के बाद तीनों पूरी तरह स्वस्थ हो गए. कई राज्यों में संदिग्धों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. लिथुआनिया (Lithuania) में इसके खौफ से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी इस वायरस की चपेट में आ गई है. जिसके बाद उसने पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया. पुलिस की मदद से उसे बाहर निकाला गया.

घटना लिथुआनिया के विलनिअस स्थित अपार्टमेंट की है. 'यूके मिरर' की खबर के अनुसार, पति को जानकारी मिली थी कि उसकी पत्नी ने एक चीनी महिला से मुलाकात की थी, जो इटली से आई थी. इटली में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. जिसके बाद उसने इस डर से अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया कि कहीं पत्नी से यह बीमारी उसे भी न हो जाए. महिला ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी. पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे बाहर निकाला.

भारत में केरल निवासी छात्रा थी कोरोना वायरस का पहला शिकार, ठीक होने के बाद सुनाई 39 दिनों की आपबीती

शख्स ने दावा किया कि उसने चिकित्सकों की सलाह पर अपनी पत्नी को अलग रखने का फैसला किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फोन पर डॉक्टरों से बात की थी. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया. पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत नहीं दी है, लिहाजा उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. महिला ने अपनी जांच कराई, जिसमें उसके शरीर में वायरस होने की पुष्टि नहीं हुई है.

मध्य प्रदेश : खजुराहो आए दो पर्यटकों में कोरोना के लक्षण, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

बताते चलें कि लिथुआनिया में अभी तक कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. देश के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद इसकी पुष्टि की है. सरकार ने तय किया है कि वह एयरपोर्ट और बॉर्डर पर सख्त निगरानी कर रही है ताकि यह वायरस उनके देश में न फैले. बताते चलें कि इटली में इस वायरस की वजह से अभी तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां 1835 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं वुहान शहर से फैलना शुरू हुए इस वायरस की वजह से चीन में अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 39 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है.

VIDEO: भारत कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सक्षम : AIIMS निदेशक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com