हालांकि चीन इस नए नियम से राजनयिक पासपोर्ट धारकों को छूट देगा. (फाइल फोटो)
बीजिंग:
अमेरिका के बाद अब चीन ने भी विदेशी नागरिकों के अपने यहां प्रवेश पर नियम कड़े करने शुरू कर दिए हैं. इसी के तहत चीन ने विदेशी नागरिकों के अपने यहां प्रवेश करने पर उनकी उंगलियों के निशान लेने का फैसला लिया है. यानि बाहरी मुल्कों से आने वाले लोगों की उंगलियों के निशान चीन में सुरक्षित रखे जाएंगे. सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने गुरुवार यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस साल के दौरान देश भर के निकास-प्रवेश विभाग 14 से 70 साल के विदेशी नागरिकों के उंगलियों के निशान एकत्र करना शुरू कर देंगे.
हालांकि इससे राजनयिक पासपोर्ट धारकों को छूट दी जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि नई प्रणाली का पहला परीक्षण शुक्रवार से शेंजेंन हवाईअड्डे पर किया जाएगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस साल के दौरान देश भर के निकास-प्रवेश विभाग 14 से 70 साल के विदेशी नागरिकों के उंगलियों के निशान एकत्र करना शुरू कर देंगे.
हालांकि इससे राजनयिक पासपोर्ट धारकों को छूट दी जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि नई प्रणाली का पहला परीक्षण शुक्रवार से शेंजेंन हवाईअड्डे पर किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं