विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2011

चीन ने किया मिसाइल हवाई रक्षा प्रणाली का परीक्षण

बीजिंग: चीन की सेना ने व्यापक हवाई हमलों के परिदृश्य के तहत अपनी एकीकृत हवाई रक्षा क्षमता को परखने के लिए पिछले सप्ताह एक अभ्यास किया। आधिकारिक मीडिया खबरों में कहा गया कि पिछले सप्ताह किए गए परीक्षणों का उद्देश्य चीन द्वारा निर्मित विभिन्न तरह की मिसाइल प्रणाली की क्षमता को परखना था। परीक्षणों में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल थीं। चीन ने वर्षों में एक जबर्दस्त मिसाइल रक्षा नेटवर्क निर्मित किया है, जिसमें विभिन्न तरह की मिसाइल प्रणाली शामिल है। मिसाइल रेजीमेंट के कमांडर वान देक्सिन ने परीक्षण स्थल का खुलासा किए बिना कहा कि हाल के सालों में सेना को सौंपी गई नई मिसाइल प्रणाली पुराने मॉडल के अनुरूप नहीं है। वान ने कहा, उनका स्वरूप आकार-प्रकार विभिन्न तरह का है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मिसाइलों की एकीकृत प्रणाली ने समूची रेजीमेंट की युद्धक क्षमता को मजबूत किया है। सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी वायु सेना के लॉजिस्टिक्स कॉलेज के प्रोफेसर झांग किहुअई ने कहा, चीन की हवाई रक्षा प्रौद्योगिकी आधुनिक है, लेकिन अमेरिकी क्षमताओं से संतुलन के लिए इसमें सुधार की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, मिसाइल, हवाई परीक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com