विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 20, 2023

मकड़ी ने कान के अंदर बसा लिया घर, दर्द से तड़प उठा शख्स, दिल दहला रहा है वीडियो

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक शख्स के कान में मंडराती मकड़ी जाले बुनती नजर आ रही है, जिसे देखकर जांच के दौरान डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए.

Read Time: 3 mins
मकड़ी ने कान के अंदर बसा लिया घर, दर्द से तड़प उठा शख्स, दिल दहला रहा है वीडियो
सुनाई दे रही थीं अजीब आवाजें, जांच में पता चला कान में घर कर चुकी है मकड़ी

Spider Found In Man's Ear: अगर छोटी-सी भी चीज गलती से भी कान के अंदर चली जाए, तो बेचैनी किस हद तक बढ़ सकती है, इसको बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. बढ़ते दर्द और असहजता के बीच इंसान की हालत बद से बदतर होने लगती है. सोचिए अगर वो चीज मकड़ी (Spider In Ear) हो, तो इंसान की हालत क्या होगी, इस बात का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो (Shocking Video) सामने आ रहा हैं, जिसमें एक शख्स के कान (Spider in man Ear) में मंडराते हुए जाले बुनती मकड़ी (Spider Video) हालत खराब करती नजर आ रही है. रोंगटे खड़े (terrifying footage) कर देने वाले इस वीडियो (viral video) को देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस होश उड़ा देने वाले वीडियो को डेली मेल (@Daily Mail) ने पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, चीन में एक व्यक्ति को उस वक्त डॉक्टर की जरूरत पड़ी, जब उसे कान में दर्द महसूस हुआ. बताया जा रहा है कि, जब शख्स सो रहा था, तब मकड़ी उसके कान में घर कर गई. डॉक्टर द्वारा जांच करने पर पता चला कि, एक मकड़ी कान के अंदर मंडरा रही है, जो तेजी से कान के अंदर मोला जाल बना रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, डॉक्टर माइक्रोस्कोपिक व्यू (Live Spider Crawls Out Of A Man Ear) के जरिये शख्स के कान के अंदर बैठी मकड़ी को साफ तौर देख पा रहे हैं, जिसे देखकर यकीनन किसी की भी रूह कांप जाये. 

यहां देखें वीडियो

डेली मेल के पोस्ट के मुताबिक, जब शख्स चैन की नींद ले रहा था, उस वक्त मकड़ी कान के अंदर दाखिल हो गई होगी. डरा देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर अंदजा लगाया जा सकता है कि, जैसे-जैसे मकड़ी रेंगते हुए जाले बुन रही है, वैसे-वैसे कान में दर्द किस हद तक बढ़ता चला जा रहा होगा. मरीज के कान में रेंगती मकड़ी को जाल बुनता देख एक मिनट के लिए डॉक्टर भी हक्के-बक्के रह गए. 

20 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सबसे बड़ा डर.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत डरावना है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये देखने के बाद सोना मुश्किल हो जाएगा.' 

ये भी देखें- "ओह माय गॉड, बवाल है": पैप्स ने नोरा फतेही और ख़ुशी कपूर से क्या कहा?

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नहर में फंस गया था हाथी का बच्चा, परेशान थी मां, वन अधिकारियों ने पता चलते ही किया रेस्क्यू, फिर दोनों को ऐसे मिलाया
मकड़ी ने कान के अंदर बसा लिया घर, दर्द से तड़प उठा शख्स, दिल दहला रहा है वीडियो
इंटर्न को 45,000 रु. स्टाइपेंड देने पर मुंबई के इस वकील की हो रही तारीफ, लेकिन है एक ट्विस्ट, पूरा मामला कर देगा हैरान
Next Article
इंटर्न को 45,000 रु. स्टाइपेंड देने पर मुंबई के इस वकील की हो रही तारीफ, लेकिन है एक ट्विस्ट, पूरा मामला कर देगा हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;