आमतौर पर आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन नेचर के पास हमें चौंकाने के लिए बहुत कुछ होता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला चीन के एक शहर में, जहां आसमान लाल और नारंगी बादलों से भरा नजर आया, मानों बादलों में आग लग गई हो. आसमान के इस अनोखे रंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है.
आसमान में छाया लाल रंग
ट्विटर पर यह वीडियो Massimo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में चीन के एक शहर में आसमान लाल और नारंगी रंगों से भरा दिखा दे रहा है. यह वीडियो चीन के jiang zhi bin के द्वारा शूट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि, ऐसा रेले स्कैटरिंग के कारण होता है, जिसमें बादलों पर प्रकाश की लंबी और लाल तरंगे गिरती हैं, जो आकाश को नारंगी या लाल रंग से भर देती हैं. वीडियो में एक सड़क से गुजरते हुए कैमरा ऊपर आसमान को कैप्चर कर रहा है, आसमान में दूर तक बादल नजर आ रहे हैं, जो लाल और नारंगी रंग के हैं. ऐसा लग रहा है मानों बादलों में आग लग गई हो.
यहां देखें वीडियो
Stunning sunset
— Massimo (@Rainmaker1973) August 16, 2023
This happens because of a phenomenon called Rayleigh scattering: cirrus clouds scatter the longer, red wavelengths of light and give the sky an orange or reddish hue
[???? jiangzhibin24 姜志斌]pic.twitter.com/w1SZxK2zGA
5 मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो
16 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो का अब तक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं लगभग एक लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर कई यूजर्स के लाल आसमान के अलग-अलग पिक्स और वीडियो डालकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं खुद को यह देखते और यह सोचते कल्पना कर रहा हूं कि आसमान में आग लग गई है.' एक कमेंट में कहा गया है, 'आसमान में लावा फैला है.'
ये भी देखें- मलाइका अरोड़ा, मौनी रॉय और कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं