विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

भड़कती आग की लपटों के बीच बालकनी में फंसा छोटा बच्चा, उठते धुएं के गुब्बार के बीच इस तरह हुआ रेस्क्यू

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पड़ोसियों के समय पर साहस और सूझबूझ के चलते भड़कती आग की लपटों के बीच बालकनी में फंसे छोटे से बच्चे की जान बचाई जा सकी.

भड़कती आग की लपटों के बीच बालकनी में फंसा छोटा बच्चा, उठते धुएं के गुब्बार के बीच इस तरह हुआ रेस्क्यू
आग से घिरे अपार्टमेंट की बालकनी में फंसे बच्चे का रेस्क्यू.

Brave Neighbors Save Child Life: दुर्घटना घटने पर सूझबूझ और साहस से काम लेकर लोगों की जान बचाई जा सकती है. दुर्घटना अगर आग लगने की हो और छोटे से बच्चे की जान पर खतरा हो तो एक-एक पल कीमती होता है. चीन में एक ऐसी ही घटी दुर्घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पड़ोसियों के समय पर साहस और सूझबूझ दिखाने से भड़कती आग की लपटों के बीच बालकनी में फंसे छोटे से बच्चे की जान बच गई. घटना के इस वीडियो में आग की लपटों का देखकर लोगों की सांसें फूल उठीं. वहीं मौके पर बच्चे की जान बचाने वालों की अब हर जगह जमकर तारीफ हो रही है.

Sachkadwahai नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर  किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘साहसी पड़ोसियों ने आग से घिरे अपार्टमेंट से बच्ची का रेसक्यू किया.' वीडियो में एक बहुमंजिली इमारत के एक अपार्टमेंट की खिड़की से काला धुआं निकलता दिख रहा है. उस अपार्टमेंट की ग्रिल से घिरी बालकनी में एक छोटी सी बच्ची खड़ी है. कुछ लोग सीढ़ी लगाकर बालकनी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. एक व्यक्ति बालकनी के नीचे पहुंचकर ग्रिल को औजार की मदद से काटने की कोशिश करता है. कुछ प्रयास के बाद ग्रिल के एक दो रॉड को काटने में सफल हो जाता है. इस बीच आग की भयंकर लपटें बालकनी तक पहुंचने लगती है. जैसे ही व्यक्ति बच्ची को बालकनी से बाहर निकालता है आग की लपटे बालकनी तक पहुंच जाती हैं. एक भी पल की देरी बच्ची की जान के लिए खतरा हो सकता था.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को अब तक पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने वाले पड़ोसियों के साहस और बहादुरी की जी भर के तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, भगवान उस लाल टीशर्ट वाले व्यक्ति का भला करें, जिसने समय पर बच्चे की जान बचा ली, लगता है दुनिया में भलाई अब भी बाकी है. एक अन्य यूजर ने कहा, बहादुर दिल वाले इस आदमी ने समय पर सूझबूझ से बच्चे की जान बचा ली.

ये भी देखें- छाता लेकर मुंबई के सड़क पर स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fire In China’s Apartment, Child Rescue Video, चीन के अपार्टमेंट में आग का वीडियो, Chinese, China, China Fire Incident, China Fire, Fire, China Good Neighbour, Neighbour, Boy, Little Boy, Little Boy Rescue Video, Brave Neighbors Save Child, Brave Neighbors Save Toddler Life, लोगों ने बचाई बच्चे की जान, पड़ोसियों ने बचाई बच्चे की जान, आग से बचाव, आग में फंसे बच्चे का रेस्क्यू, बच्चे का रेस्क्यू वीडियो, Balcony, Window, Rescue, Flat, Shocking Video, Scary Video, Kid, Toddler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com