चीन की सेना परेड के दौरान (फाइल फोटो)
चीन अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए एक ऐसा हेलीकॉप्टर बना रहा है, जो रडार की पहुंच से भी दूर होगा। चाइना डेली न्यूज पेपर के मुताबिक, स्टेल्थ क्षमताओं से युक्त इस हेलीकॉप्टर की डिलीवरी चीनी सेना को 2020 तक मिल जाएगी। स्टेल्थ टेक्नोलॉजी के फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर्स को रडार के जरिये नहीं पकड़ा जा सकता।
चाइना डेली के मुताबिक, इनका निर्माण 'एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना (AVIC)द्वारा किया जा रहा है। यह चीन की सबसे बड़ी हथियार कंपनी है।
इस कंपनी के चेयरमैन लिन जुओमिंग ने बताया कि इसकी छिपने वाली क्षमता की वजह से पीपुल्स आर्मी लिबरेशन आर्मी की युद्ध क्षमता को बदल कर रख देगा।
लिन ने बताया कि आमतौर पर ग्राउंड फोर्स हेलीकॉप्टर्स पर निर्भर होती है, क्योंकि हथियारबंद गाड़ियों के मुकाबले इनमें हमला करने की क्षमता अधिक बढ़िया होती है।
कंपनी के चीफ हेलीकॉप्टर डिजाइनर ने बताया वू शीमिंग ने बताया कि मुश्किल परिस्थितियों में और ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इसका प्रदर्शन दूसरों के मुकाबले अच्छा होगा। स्टील्थ टेक्नोलॉजी के फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर्स को रडार के जरिए नहीं पकड़ा जा सकता।
चाइना डेली के मुताबिक, इनका निर्माण 'एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना (AVIC)द्वारा किया जा रहा है। यह चीन की सबसे बड़ी हथियार कंपनी है।
इस कंपनी के चेयरमैन लिन जुओमिंग ने बताया कि इसकी छिपने वाली क्षमता की वजह से पीपुल्स आर्मी लिबरेशन आर्मी की युद्ध क्षमता को बदल कर रख देगा।
लिन ने बताया कि आमतौर पर ग्राउंड फोर्स हेलीकॉप्टर्स पर निर्भर होती है, क्योंकि हथियारबंद गाड़ियों के मुकाबले इनमें हमला करने की क्षमता अधिक बढ़िया होती है।
कंपनी के चीफ हेलीकॉप्टर डिजाइनर ने बताया वू शीमिंग ने बताया कि मुश्किल परिस्थितियों में और ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इसका प्रदर्शन दूसरों के मुकाबले अच्छा होगा। स्टील्थ टेक्नोलॉजी के फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर्स को रडार के जरिए नहीं पकड़ा जा सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, चीन की सेना, स्टेल्थ हेलीकॉप्टर, हेलीकॉप्टर, China, Helicopter With Stealth Abilities, Helicopter