विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2015

चीन में शुक्रवार को मनाया गया भूतों का त्योहार

चीन में शुक्रवार को मनाया गया भूतों का त्योहार
बीजिंग: चीन में शुक्रवार को 'घोस्ट फेस्टिवल' मनाया गया। यह परंपरागत चीनी महोत्सव है, जिसे झोंगयुआन या यूलान फेस्टिवल भी कहा जाता है। यह पश्चिमी देशों में मनाए जाने वाले हैलोवीन की तरह की मनाया जाने वाला वार्षिक पर्व है।

माना जाता है कि चंद्र कैलेडर में सातवें महीने के 15वें दिन मृतक इस नश्वर दुनिया से मानवों के बीच लौटते हैं। बौद्ध और ताओवादी दोनों ही नर्क में मृतकों को यातनाओं से राहत दिलाने के लिए अनुष्ठान करते हैं।

घोस्ट फेस्टिवल के दिन मृतकों और बौद्धों को खाद्य सामग्री अर्पित की जाती है, मृतकों के लिए धूप और अगरबत्तियां जलाई जाती हैं और पानी में कागज से बनी कश्ती और लालटेन प्रवाहित की जाती हैं।

पूर्वजों के स्मरण के लिए अन्य महत्वपूर्ण चीनी त्योहार किंगमिंग फेस्टिवल है, जिसे टॉम्ब-स्वीपिंग डे भी कहते हैं। इसे हर साल अप्रैल में मनाया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, घोस्ट फेस्टिवल, झोंगयुआन, यूलान फेस्टिवल, हैलोवीन, China Celebrates, Ghost Festival, Hallow