विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

चीन में इमारत गिरने की घटना में 9 लोगों की मौत, 2 बचाए गए

चीन में इमारत गिरने की घटना में 9 लोगों की मौत, 2 बचाए गए
चीन में इमारत गिरी (प्रतीकात्मक फोटो)
हांग्झू: चीन के झेजियांग प्रांत के वेनझू में आवासीय इमारत ढहने के बाद दो लोगों को बचा लिया गया है. इस हादसे में अब तक नौ लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वेनचेंग काउंटी के दाहुई गांव में गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे पांच मंजिला आवासीय इमारत के ढह गई थी, जिसमें दो परिवारों के नौ लोग दब गए थे.

मलबे में से रात 10.40 बजे एक 63 वर्षीया महिला को बाहर निकाला गया जबकि एक अन्य महिला को शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे सकुशल बाहर निकाला गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है और शुक्रवार को रात लगभग 10 बजे नौवा शव बरामद किया गया. बचाव एवं राहत कार्य जारी है. आठ क्रेनों और उत्खनकों की मदद से बचाव कार्य किए जा रहे हैं. बचाव एवं राहत कार्यों में 400 से अधिक अर्धसैनिक बल, अग्निशमनकर्मी, टाउनशिप अधिकारी और चिकित्सक जुटे हुए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झेजियांग प्रांत, चीन, इमारत गिरी, China Building Collapse, China