बीजिंग:
चीन की सेना ने हाल के उन ऑनलाइन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें सेना की संख्या में आठ लाख तक की कटौती की योजना की बात कही गई थी। सेना ने कहा कि सेना की वर्तमान संख्या उपयुक्त है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि चीन के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक पीएलए के निशस्त्रीकरण की ऑनलाइन अफवाह सच नहीं है। इंटरनेट पर हाल में इस तरह के कयास लगाए गए थे कि पीएलए अपने सैनिकों की संख्या में आठ लाख तक कटौती कर सकता है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा, इस तरह के अफवाह सही नहीं हैं। अधिकारी ने कहा कि चीन ने हमेशा से सेना की संख्या उतनी ही सीमित रखी है जितना सुरक्षा के लिये आवश्यक है। अधिकारी के हवाले से कहा गया कि पीएलए की वर्तमान संख्या 23 लाख उपयुक्त है।