विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2011

चीन में भूकंप से 25 मरे, 250 लोग घायल

बीजिंग: म्यामां की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग ने एक बयान में बताया कि अभी तक 250 लोग घायल हुए हैं और इनमें से 134 लोगों की स्थिति गंभीर है। सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि नेशनल कमिटी ऑफ डिजास्टर रिडक्शन, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल अफेयर्स और युनान की प्रांतीय सरकार ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में 9700 टेंट, 15 हजार कंबल, 15 हजार कपड़े और अन्य राहत सामग्री भेजी है। प्रांतीय सरकार के प्रेस कार्यालय में निदेशक झाओ युनशान ने कहा कि म्यामां की सीमा के नजदीक के प्रांत में आए भूकंप के कारण 1264 घर या अपार्टमेंट ढह गए और 17658 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। नागरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 1,27,100 लोगों को निकालकर नजदीक के शिविरों में पहुंचाया गया है। भूकंप में तबाह हुए लामेंग गांव के 80 फीसदी से ज्यादा घर ढह गए। यह गांव भूकंप का केंद्र था। झाओ ने कहा कि बहरहाल गांव में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लोग मलबे के नीचे दब गए और एक सुपर मार्केट एवं एक होटल का बड़ा हिस्सा मलबे में बदल गया। भूकंप के कारण यिंगजियांग में बिजली बाधित हो गई लेकिन दूरसंचार सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। यहां की आबादी तीन लाख है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com