विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

पाकिस्तान : तरबूज चोरी करने पर दो बच्चों को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया

पाकिस्तान : तरबूज चोरी करने पर दो बच्चों को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया
लाहौर: पाकिस्तान में तरबूज चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद दो बच्चों को कथित रूप से निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुस्तनसर फिरोज ने बताया कि बशारत और इरफान ने नौ और 13 साल के दो बच्चों को अपनी दुकान से कथित रूप से तरबूज चुराते हुए पकड़ा था।

फिरोज ने बताया, 'दोनों' लोगों ने न सिर्फ बच्चों को यातनाएं दी, बल्कि उन्हें नंगा कर सड़क पर भी घुमाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बच्चों का वीडियो बना लिया और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया।

उनमें से एक बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बशारत, इरफान और उनके सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार किया।

फिरोज ने बताया कि उन्हें हिरासत में लेने के लिए सोमवार को एक अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल संदिग्धों ने बच्चों का वीडियो बनाने के लिए किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तरबूज, निर्वस्त्र, पुलिस, Children, Pakistan, Paraded Naked, Water Melons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com