विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

अर्जेंटीना: टक्कर के बाद खाई में गिरी बसें, 13 लोगों की मौत

अर्जेंटीना: टक्कर के बाद खाई में गिरी बसें,  13 लोगों की मौत
पूर्वी अर्जेंटीना में दो बसों की आमने-सामने से हुई भिडंत में 13 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए. तस्वीर: प्रतीकात्मक
ब्यूनस आयर्स: पूर्वी अर्जेंटीना में दो बसों की आमने-सामने से हुई भिडंत में 13 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए. यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं की ओर से मिली है. नागरिक सुरक्षा अधिकारी मारकोस इसकाजाडील्लो ने समाचार चैनल सीएनएन को बताया कि जिस समय बसें दुर्घटनाग्रस्त हुईं, तब वह यात्रियों से भरी हुई थीं. ये बसें पहले आपस में टकराईं और फिर रोसारियो शहर के निकट खाई में गिर गईं.

उन्होंने बताया कि जांच में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना की वजह क्या थी. दुर्घटना के समय मौसम साफ था. एक अस्पताल के निदेशक ने बताया कि दो किशोरियों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस की कंपनी मोंटिकास ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में दोनों बसों के चालकों की मौत हो गई है. बस का मॉडल वर्ष 2012 का था. बस की नियमित रूप से जांच होती थी और वह अच्छी स्थिति में थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बस दुर्घटना, Bus Collision, अर्जेंटीना, Argentina
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com