विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

ब्रिटिश राजघराने में "महाभारत" : प्रिंस हैरी ने अपने बड़े भाई पर लगाए हैरान करने वाले आरोप

नेटफ्लिक्स पर आने वाली वृत्तचित्र श्रृंखला के अंतिम तीन एपिसोड में, हैरी ने यह भी कहा कि विलियम के सहयोगियों ने मीडिया में उनके और उनकी पत्नी के बारे में नकारात्मक खबरें प्लांट कीं.

ब्रिटिश राजघराने में "महाभारत" : प्रिंस हैरी ने अपने बड़े भाई पर लगाए हैरान करने वाले आरोप
प्रिंस हैरी ने अपने बड़े भाई प्रिंस विलियम पर हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं.

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रायटर्स के अनुसार, गुरुवार को जारी अपनी वृत्तचित्र श्रृंखला के नए एपिसोड में प्रिंस हैरी ने ब्रिटिश रॉयल्स पर नए आरोप लगाए हैं. हैरी ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने भविष्य के बारे में परिवार में चर्चा कर रहे थे तो उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम बुरी तरह चिल्लाने लगे. उनके पिता ऐसी बातें करने लगे, जो सच नहीं थीं और उनकी दादी चुप होकर यह सब देखतीं रहीं.

नेटफ्लिक्स पर आने वाली वृत्तचित्र श्रृंखला के अंतिम तीन एपिसोड में, हैरी ने यह भी कहा कि विलियम के सहयोगियों ने मीडिया में उनके और उनकी पत्नी के बारे में नकारात्मक खबरें प्लांट कीं. हैरी ने आरोप लगाया कि मेघन के गर्भपात की वजह प्रेस में छपने वाली यह स्टोरिज थीं.

हैरी ने कहा, "यह एक गंदा खेल है. अगर राजघराने की संचार टीम को कोई स्टोरी मीडिया में छपने से रोकनी होती है तो वे इसके बदले में राजपरिवार की अन्य स्टोरी दे देते हैं." हैरी ने कहा, "उन्होंने और विलियम ने देखा था कि उनके पिता किंग चार्ल्स के कार्यालय के साथ क्या हुआ था? उनकी मां राजकुमारी डायना की शादी किंग चार्ल्स से मीडिया के कारण ही टूट गई थी. इसलिए हमनें इसे कभी न दोहराने पर सहमत हुए थे."

हैरी ने कहा, "मैं इस खेल में भाग लेने की बजाय नष्ट हो जाना पसंद करूंगा. यह दिल तोड़ने वाला था." हालांकि, बकिंघम पैलेस और विलियम के कार्यालय केंसिंग्टन पैलेस ने कहा है कि वे हैरी के वृत्तचित्रों पर टिप्पणी नहीं करेंगे. हैरी और मेघन ने मार्च 2020 में शाही कर्तव्यों से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वे मीडिया उत्पीड़न से दूर नई जिंदगी जीना चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें-

"राजद और जदयू का विलय नहीं होगा" : नीतीश कुमार ने तमाम कयासबाजियों पर लगाया विराम
देश के 10 सबसे वायु प्रदूषित शहरों में 9 बिहार के, कहीं आपका शहर भी तो नहीं? 
मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र के भाजपा नेता ने शाहरुख खान की फिल्म "पठान" पर दी चेतावनी
अन्य देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल की कीमतें सबसे कम : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
"2022 में रिकॉर्ड जजों की नियुक्तियां की गईं" : सुप्रीम कोर्ट की चिंता के बीच केंद्र सरकार का संसद में बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com