विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2011

ब्रिक्स समूह की प्रगति अच्छी रही है : चीन

बीजिंग: चीन ने कहा है कि ब्रिक्स देशों के समूह ने सदस्य देशों के बीच काफी सहयोग किया है और इस दिशा में अच्छी प्रगति की है। भारत भी ब्रिक्स समूह का सदस्य है। इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय मामलों में भी आपसी सहयोग बढ़ाया है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देशों के समूह को ब्रिक्स नाम दिया गया है। न्यूयॉर्क में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद चीन के विदेश मंत्री येंग जेइची ने कहा की समूह के सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग में काफी प्रगति हुई है। बैठक में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा भी उपस्थित थे। जेइची ने कहा कि समूह के लिए बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को अप्रैल, 2011 को जारी सान्या घोषणा को पूरी तरह से अमल में लाना चाहिए। इसके साथ ही सदस्य देशों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आपसी समन्वय और सहयोग भी बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों को आगामी चौथी बैठक के लिये बेहतर ढंग से तैयारी करनी चाहिए। 'शिन्हुआ' समाचार एजेंसी ने विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि ब्रिक्स समूह के पांचों देशों ने अंतरराष्ट्रीय मामलों में आपसी समन्वय और सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई है। सदस्य देशों ने लीबिया, सीरिया और फिलिस्तीन-इस्ररायल पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली में सुधार, पर्यावरण बदलाव, सतत विकास और आतंकवादी निरोधी मुद्दों पर भी चर्चा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिक्स, चीन, भारत