विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

अमेरिकी लोग समझदार, ट्रंप को राष्ट्रपति नहीं चुनेंगे : बराक ओबामा

अमेरिकी लोग समझदार, ट्रंप को राष्ट्रपति नहीं चुनेंगे : बराक ओबामा
डोनाल्ड ट्रंप (AP)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप उनके उत्तराधिकारी नहीं बन पाएंगे, क्योंकि राष्ट्रपति होना रियलिटी शो आयोजित करने से कठिन काम है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोग भी काफी ‘समझदार’ हैं, जो ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में नहीं चुनेंगे।

ओबामा ने कैलिफोर्निया के सनीलैंड्स में आयोजित पहले अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से कहा, मेरा लगातार मानना है कि ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगे और कारण यह है कि अमेरिकी लोगों में मेरा अगाध विश्वास है, और मेरी सोच है कि वे मानते हैं कि राष्ट्रपति होना एक गंभीर काम है।

उन्होंने कहा, यह टॉक शो करने या रियलिटी शो करने जैसा नहीं है। यह मार्केटिंग नहीं है। उधर, रीयल एस्टेट के कारोबार से जुड़े 69 वर्षीय अरबपति ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में एक प्रचार रैली में जवाबी हमला करते हुए कहा कि ओबामा भाग्यशाली थे कि 2012 के चुनाव में मैं मैदान में नहीं था। ओबामा ने अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवारों की भी निंदा की।

उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि विदेशी पर्यवेक्षक इन रिपब्लिकन प्राइमरीज और रिपब्लिकन बहस में की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों से व्यथित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, US, Barack Obama, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com