विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

ब्रिटेन में भारतीय मूल के पिता ने एक साल की बेटी पर हथौड़े से किया हमला

ब्रिटेन में भारतीय मूल के पिता ने एक साल की बेटी पर हथौड़े से किया हमला
एक साल की बच्ची मारिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तस्वीर: प्रतीकात्मक
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक पिता ने एक साल की बेटी पर कथित रूप से हथौड़े से हमला किया जिससे बच्ची की आंख की रोशनी चली गई. भारतीय मूल के विद्यासागर दास पर बेटी की हत्या के प्रयास और बच्ची के जुड़वा भाई की निर्मम हत्या का आरोप है. बीते 18 मार्च को उत्तर-पूर्वी लंदन के हैकनी इलाके के एक फ्लैट में दो बच्चे गंभीर हालत मिले थे. इसके बाद 33 साल के दास को गिरफ्तार किया गया. एक साल की बच्ची मारिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब यह पता चला है कि वह देख नहीं सकती और वह आंशिक रूप से बधिर भी हो गई है.

पुलिस का मानना है कि दास ने घटना को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया और अपने जुड़वा बच्चों पर हथौड़े से हमला कर दिया.

दास एक स्थानीय होटल में रिसेस्पनिस्ट के तौर पर काम करता था, लेकिन उसने हाल ही में नौकरी छोड़ दी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: