सिडनी में चाकूबाजी के हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से भाग रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस मंत्री यास्मीन कैटली ने कहा सिडनी में लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है.
पुलिस ने कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई, यह हमला दक्षिणी उपनगर एंगाडाइन में एक कार के दूसरे वाहन से टकराने की घरेलू-संबंधी घटना के बाद हुआ था.
पुलिस अधीक्षक डोनाल्ड फॉल्ड्स ने एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमलावर उस हथियार से लैस था, उसके पास बॉक्सकटर था. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प द्वारा घटनास्थल के हवाई फुटेज में दो दुर्घटनाग्रस्त कारों को पुलिस टेप से घिरा हुआ दिखाया गया है.
50 लाख की आबादी वाले शहर सिडनी में इस साल चाकू से हमले की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे न्यू साउथ वेल्स सरकार को अपने चाकू कानूनों को सख्त करना पड़ा है. राज्य संसद ने जून में कानून पारित कर पुलिस को शॉपिंग सेंटरों, खेल स्थलों और सार्वजनिक परिवहन स्टेशनों पर बिना वारंट के लोगों की जांच करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मेटल-डिटेक्टिंग स्कैनर दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं