विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

जब फरार अपराधी लड़की ने फेसबुक पर खुद कहा, मेरी बेहतर तस्वीर इस्तेमाल करो, प्लीज़

जब फरार अपराधी लड़की ने फेसबुक पर खुद कहा, मेरी बेहतर तस्वीर इस्तेमाल करो, प्लीज़
मेलबर्न: सोशल मीडिया के इस युग में कभी-कभी सभी के साथ ऐसा होता है, जब वे चाहते हैं कि उनकी ऐसी तस्वीर उनके फेसबुक प्रोफाइल पर दिखाई दे, जिसमें वे खूबसूरत लग रहे हों, लेकिन कोई उस वक्त क्या करेगा, जब वह वांछित अपराधी हो, और पुलिस उसकी ऐसी कोई तस्वीर जारी करे, जो उसे पसंद नहीं...

ऑस्ट्रेलिया में ज़मीन-जायदाद संबंधी अपराधों के लिए वांछित 18-वर्षीय एमी शार्प के साथ ऐसा ही हुआ... मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमी पिछले सप्ताह सिडनी के एक पुलिस स्टेशन से हिरासत से भाग गई थी, और उसके बाद टीवी चैनलों ने उसकी फरारी की ख़बर के साथ-साथ उसकी तस्वीरें भी दिखाईं, जो दरअसल पुलिस ने अपने बयान के साथ जारी की थीं...

वे तस्वीरें एमी शार्प ने भी देखीं, और वे उसे बिल्कुल पसंद नहीं आईं... 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार, टीवी चैनल '7 सिडनी न्यूज़' के फेसबुक पेज पर भी वे तस्वीरें अपलोड कर दी गईं, और उन पर सबसे पहले एमी शार्प ने खुद कमेंट किया...

समाचारपत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी ने फेसबुक पर अपने कमेंट में अपनी एक 'खूबसूरत' तस्वीर भी अपलोड की, और आग्रह किया, "क्या आप यह तस्वीर इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लीज़... और शुक्रिया... आपकी ही, एमी शार्प XX"

लगता है, एमी को अपनी वह तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई, जो पुलिस ने जारी की थी, क्योंकि उसमें उसके चेहरे पर उदासी के भाव थे, और उसने अपने कंधों पर लाल रंग का एक कंबल ओढ़ा हुआ था...
 
 

**UPDATE** Amy Sharp was arrested just after midnight. Located by police in Wentworth Park. Local police assisted by the...

Posted by 7 News Sydney on Friday, 26 August 2016

इशके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी कमेंट किए गए, जिनमें से कुछ ने एमी शार्प के कमेंट को पसंद भी किया... एक यूज़र वेक सैकविल ने कमेंट किया, "यह बेहद बढ़िया है... लगता है, पुलिस को अपराधियों को तलाश करने का नया तरीका मिल गया है... एक गंदी-सी तस्वीर अपलोड कर दो, बस, फिर अपराधी खुद ही नई और अच्छी तस्वीर देने के लिए आपके संपर्क में आ जाएगा..."

पुलिस का कहना है कि वे एमी को जनता के लिए खतरा नहीं मानते... उन्होंने बताया कि वह ज़मीन-जायदाद संबंधी अपराधों के लिए हिरासत में थी, और उसे बाद में फिर वेन्टवर्थ पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया, जो उस इलाके के नज़दीक ही है, जहां से वह भागी थी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमी शार्प, बेहतर तस्वीर, फेसबुक पर पुलिस, 7 सिडनी न्यूज़, अपराधी की तस्वीर, Amy Sharp, Criminal Wants A Better Photo, Police On Facebook, 7 Sydney News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com