जांच में जुटा चीनी पुलिसकर्मी (चित्र : एएफपी)
बीजिंग:
दक्षिण पश्चिम चीन के कुनमिंग शहर में शनिवार को एक रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से लैस 10 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह द्वारा किए गए 'हिंसक आतंकवादी हमले' में 33 व्यक्ति मारे गए और 130 से अधिक घायल हो गए।
कुनमिंग शहर की पुलिस ने हमलावरों की पहचान मुहैया कराने बिना कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के समूह ने स्थानीय समयानुसार रात के नौ बजे कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से हमला किया।
संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा, यह संगठित, सोचा-समझा हिंसक आतंकवादी हमला था। उसने बताया कि कई संदिग्धों को काबू में कर लिया गया। स्थनीय टेलीविजन चैनल के6 ने बताया कि पुलिस ने कई हमलावरों को गोली मार दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन में हमला, चीन में रेलवे स्टेशन पर हमला, चाकुओं से हमला, छुरेबाजों का हमला, कुनमिंग, China Train Station Attack, Knife Attack, China Attack