विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

फिजी में आए चक्रवात ने मचाई भयानक तबाही, मृतकों की संख्या 36 हुई

फिजी में आए चक्रवात ने मचाई भयानक तबाही, मृतकों की संख्या 36 हुई
फिजी में आए भीषण चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। राहत दल दूरदराज के समुदायों में पहुंच रहे हैं तो ऐसे में मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है। यह जानकारी रेड क्रॉस ने दी है।

रेड क्रॉस के प्रशांत कार्यालय के कार्यकारी प्रमुख अहमद सामी ने कहा, अब आधिकारिक मृतक संख्या 36 है। उन्होंने कहा, अब हमारी सूचना तक अधिक पहुंच है और संचार स्थापित किया जा चुका है, ऐसे में इस संख्या में लगातार बदलाव आने की आशंका है।

प्रशांत देश में शनिवार रात को 325 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार वाली हवाओं के साथ आए भीषण उष्णकटिंबधीय तूफान विंस्टन के कारण फिजी में बहुत तबाही हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिजी, भीषण चक्रवात, भूकंप, Fiji, Fiji Cyclone, Fiji Cyclone Victims