विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित वृद्धाश्रम में लगी आग, 17 लोगों की जलकर मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित वृद्धाश्रम में लगी आग, 17 लोगों की जलकर मौत
कीव: यूक्रेन के कीव में स्थित एक वृद्धाश्रम में रविवार को लगी भीषण आग में करीब 17 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राजकीय आपात सेवा विभाग ने बताया कि इस निजी वृद्धाश्रम में आग सुबह 3.40 बजे लगी। इस दौरान यहां करीब 35 लोग मौजूद थे।

इस दौरान बचाव दल और अग्निशमन विभाग के 150 कर्मी मौके से 18 लोगों को बचाने में कामयाब रहे। घायलों में करीब पांच वृद्धों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है। यूक्रेन सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, कीव, वृद्धाश्रम, आग, Ukraine, Kiev, Old Age Home, Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com