विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

उत्तर कोरिया पर और दबाव बनाए चीनः अमेरिका

चीन उन कंपनियों पर अंकुश लगाए, जो संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया के साथ कथित तौर पर सौदे कर रही हैं.

उत्तर कोरिया पर और दबाव बनाए चीनः अमेरिका
उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन
  • अेमेरिकी राजनयिकों की चीनी समकक्षों से मुलाकात के दौरान उठा मुद्दा
  • उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने से जुड़े प्रयास कारगार साबित नहीं हो रहे
  • रक्षा मंत्री मैटिस और विदेश मंत्री टिलरसन ने चीनी समकक्षों की मेजबानी की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिका का मानना है कि तनाव बढ़ने से रोकने के लिए चीन को उत्तर कोरिया पर और अधिक दबाव बनाना चाहिए. अमेरिकी राजनयिकों और शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा वार्ता के लिए अपने चीनी समकक्षों से मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चीन उन कंपनियों पर अंकुश लगाए, जो संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया के साथ कथित तौर पर सौदे कर रही हैं.

ट्रंप ने वार्ता से पहले ट्वीट किया था कि उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने से जुड़े चीन के प्रयास कारगार साबित नहीं हो रहे हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि ट्रंप का बयान उत्तर कोरिया पर अमेरिकी जनता की राय बताता है. हम देखते हैं कि एक सेहतमंद युवक वहां जाता है और मौत की कगार पर पहुंचकर स्वदेश लौटता है. दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में रक्षा मंत्री मैटिस और विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने चीन के विदेश नीति प्रमुख यांग जेची और पीएलए के ज्वाइंट स्टाफ विभाग के प्रमुख फांग फेंगुई की मेजबानी की. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com